Afsana- Short Story
The meaning of Afsana meaning story in Urdu : افسانہ, and derived from the Persian word Afsaneh:
Meri Do Betiyaan Hain
Hindi:
मेरी दो बेटियां हैं
मैंने महसूस किया है के मैं अपनी बड़ी बेटी से छोटी की निस्बत ज्यादा प्यार करता हूं।वैसे तो मोहब्बत तोलने का कोई पैमाना नहीं है। लेकिन जिस तरह से मैं दूर रहते हुए बीवी से बच्चों की खैरियत दरियाफ्त करते वक्त पहले मैं बड़ी बेटी के बारे में पुछता हूं। और बाद में छोटी बेटी के बारे में, इससे मेरी पत्नी ने भी दरज बाला अंदाज़ा लगाया है।लेकिन अजीब बात ये है के बच्चों के लिए शॉपिंग करते वक्त मैं हमेशा छोटी बेटी के लिए पहले खरीदारी करता हूं। और बड़ी बेटी के लिए बाद में। और इसकी वजह बड़ी दिलचस्प है। कल रात ये वजह दरियाफ्त करने में मुझे कामयाबी हुई है। कल रात जब मैं सफर से घर लौट तो बच्चे मेरा इंतजार करते सो गए थे। कल सात बजे जब एक बाद एक मेरी दोनो बेटीयां जागी तो, तो बड़ी वाली खामोशी से मेरे पास आकर लेट गई और छोटी वाली जागते ही सबसे पहले मेरे बैग की जानिब दौड़ लगाई और सब चेक किया के मैं उसके लिए क्या लाया हूं। सब चेक कर लेने के बाद वो मेरे पास आई, मुझे उन दोनो के अमल से खुदा और बंदों के दरमियान रिश्ते को एक नए जावे से देखने का मौका मिला। कुछ खुदा के बंदे खुदा को बहुत महबूब होते हैं। लेकिन बंदों का अपना एक मिजाज़ होता है, वो इबादत करते हैं। , मोहब्बत का इज़हार करते हैं, अल्बाता वो मांगते नहीं हैं। अपनी ज़रुरियत के लिए शोर नहीं करते, ज़िद नहीं करते, और हक नहीं जाते। बिलकुल मेरी बड़ी बेटी की तरह। जबके कुछ लोग हक जाता कर, मिन्नत करके, शोर डाल कर खुदा से कह रहे होते हैं के मुझे ये चाहिए वो चाहिए, और ये लोग हासिल ना होने पर रूठते हैं। और रोते हैं और ज़िद भी करते हैं। जैसी मेरी छोटी बेटी करती है, तो आगर मैं अपनी छोटी बेटी की इस तबियत की वजह से हमेशा शॉपिंग में उससे पहले याद रखता हूं तो मुझे याक़ीन है की खुदा भी खुद से मांगने वालों को, अपना हक जताने वालों को, और ज़िद करने वालों को खुसूसी तोर पे नवाजता होगा.मैंने सोच लिया है के आज के बाद मैं खुदा से वैसा ही रिश्ता रखूंगा जैसा मेरी छोटी बेटी का मुझसे है, मैं जनता हूं, खुदा मेरी तामाम जरूरियत से वाकिफ है जैसे मैं अपनी बड़ी बेटी से वकिफ हूं। मैं सिर्फ उसकी ज़रुरियत का ही ख़याल रखता हूँ।उसकी ख़्वाहिशत जो वो ज़िद करके हासिल कर सकती है, उससे वो महरूम ही रह जाती है, मैंने छोटी बेटी के अमल से सीखा है के महरूमी से कैसे बचा जा सकता है, आज के बाद नमाज़ खतम होते ही आप मुझे जल्दी जल्दी भागे सफ चीरते बाहर जाते नहीं देखेंगे, जितना वक्त नमाज में लगा है कमसे कम उतना वक्त तो मैं फरमाइशी लिस्ट खुदा के सामने ज़िद करके बयान करुंगा, मैं अपनी बेटी के इस मिजाज़ का ख्याल करके उसे खुसूसी अहमियत देता हूं तो खुदा मेरा मुझे खुसूसी अहमियत क्यों नहीं देगा जबके बेशक वो मुझे इससे कहीं ज़्यादा मोहब्बत करता है जो मुझे अपनी बेटी से है..
English:
I Have Two Daughters
I have realized that I love my elder daughter more than the younger one. Well, there is no measure to love. But the way I ask about the eldest daughter while I am away from my wife while taking care of the children. And later about the younger daughter, my wife has also guessed from this. But the strange thing is that while shopping for children, I always shop for the younger daughter first. And later for the eldest daughter. And the reason for this is very interesting. I was successful in tracing this reason last night. When I returned home from travel last night, the children had fallen asleep waiting for me. Yesterday at seven o'clock, when my two daughters woke up one after the other, the elder one came silently to me and lay down and the younger one woke up first and ran for my bag and checked everything that I had brought for her. After checking everything, she came to me, I got a chance to see the relationship between God and the people in a new way through the implementation of both of them. Some God's men are very dear to God. But the slaves have their own mood, they pray. They express love, but they don't ask for it. Don't make noise for your needs, don't insist, and don't get rights. Just like my eldest daughter. Whereas some people are saying to God by pleading, making noise, that I want this, and these people get angry when they do not get it. And weep and insist too. Like my younger daughter does, if I always remember my younger daughter's choice before her in shopping, then I am sure that God also blesses those who ask for themselves, those who claim their rights, and those who insist. Ko Khushusi Tor pe will be awarded. I have thought that from today onwards I will have the same relation with God as my younger daughter has with me, I know, God is aware of all my needs as I am aware of my elder daughter. I only take care of her needs. Her desire which she can achieve by stubbornness, she remains deprived of it, I have learned from the practice of the younger daughter that how can be avoided from the absence, after today Namaz As soon as it is over, you will not see me running away quickly, i will give at least as much time as is spent in namaz, then I will insist on the request list in front of God, likewise I will take care of this mood of my daughter and give importance to her happiness. If I am, then why will God not give importance to my happiness when of course he loves me more than what I have for my daughter..
0 Comments